Hospital Management System

विषय – विश्व मेन्टल हेल्थ डे १० अक्टूबर २०२२

फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल अम्बाला शहर द्वारा विश्व मेन्टल हेल्थ डे मनाया गया l वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल लेवल पर आठ में एक शख्स मेंटल डिसऑर्डर (mental disorder) का शिकार है. लोग मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपलब्ध सेवाएं, स्किल्स और फंडिंग की कमी झेल रहे हैं, विशेष रूप से लॉ और मिडिल क्लास इनकम वाले देश. इसलिए इस साल ”वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ पर लोगों को री-कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है. इस साल WHO, पार्टनर्स के साथ मिलकर ‘मेक मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल प्राइयॉरिटी’ कैपेंन लॉन्च करने जा रहा है. इसका मकसद मेंटल हेल्थ कंडिशन वाले लोगों, वकीलों, सरकारों, नियोक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को मेन स्ट्रीम में लाना होगा. ताकि इंटरनेशनल लेवल पर इस मुद्दे पर बात हो और लोगों की मेंटल हेल्थ दुरुस्त रहे.
डॉ सुनील सादिक़ – निदेशक फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल अम्बाला शहर ने बताया की कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी ने व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव डाला है, जो अभी भी जारी है. बावजूद इसके देश में मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बात होती है, मेन्टल; स्ट्रेस को खुद पर हावी न होने दें, स्ट्रेस दूर करने हेतु अपने पसंद के कार्य को करें, योग या दूसरे व्यायाम किये जा सकते हैं, नशा न करें और भरपूर नींद लें. जो लोग ईश्वर की नज़दीकी में होते हैं उनको भी मानसिक तनाव काम होता है l कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्पताल के सारे डॉक्टर, स्टाफ नर्सेज, जनरल नर्सिंग की छात्राएं एवं श्रीमती सुखबिंदर , श्रीमती विर्जिनिया , श्रीमती कृष्णा, डॉ. इंदिरा डेनियल, श्रीमतो डॉली जॉनसन, श्री एरिक दीन , विकास कुमार, राजकुमार झा इत्यादि उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में पास्टर विजय खोखर द्वारा प्रार्थना के द्वारा समापन किया गया l
धन्यवाद