Hospital Management System

आज १५ अगस्त २०२२ को फिलाडैल्फ़िया हॉस्पिटल अम्बाला शहर तिरंगों से सजाया गया तथा प्रातः ८. बजे मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीप्ल कौंसिल चेयरमैन श्री रमन गुप्ता के साथ डॉ सुनील सादिक़ ने ध्वजारोहण किया एवं देशभक्ति नारे लगवाए तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट्स ने अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्शायी l कार्यक्रम में रौशनी, सुनीता – आई सी यू , शिल्पा ठाकुर एवं टीम कार्डियक डिपार्टमेंट के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया l महिला सशक्तिकरण के ऊपर की गयी लघु नाटिका में फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट के डी अखिल सोनी ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, स्वंत्रतादिवस के पावन मौके पर डॉ नलिनी कुनर ने आज़ादी के मौके पर अपने भाषण में महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के ऊपर जोर दिया l मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में की प्रशंसा की एवं बताया प्रकार लायंस क्लब इंटरनेशनल समाज में हर तरह से सेवा कार्यों में लगा हुआ है और आने वाले समय में मिशन हस्पताल की हर संभव मदद करि जाएगी l डॉ सुनील सादिक़ ने कहा की श्री अनिल विज जी के लगातार मदद करने के जज़्बे की वजह से ही इतने मरीज ठीक हो पाए, हमें हमारे सर्वप्रिय हेल्थ मिनिस्टर ने कभी भी किसी भी ज़रूरत में मदद देने से मना नहीं किया, जब भी हमें अस्पताल में कुछ भी चाहिए होता था तो माननीय हेल्थ मिनिस्टर तुरंत दिलवा देते थे क्यूंकि उन्हें पता था की मिशन हॉस्पिटल में मरीज परमेश्वर से प्रार्थना की वजह से बच रहे हैं. कार्यक्रम में डॉक्टर्स , स्टाफ नर्सेज , पारा मेडिकल स्टाफ , स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की शिक्षिकाएं, व् छात्राएं शामिल हुईं.

धन्यवाद