Hospital Management System

फिलाडेल्फिया अस्पताल अम्बाला शहर द्वारा 'हर घर तिरंगा महाअभियान' में लोगो को जागरूक करने हेतु फेरी निकाली

महोदय,
हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश के सम्मान एवं गौरव का पवित्र प्रतीक है। इसके तीन रंग हमें स्वतंत्रता के लिए वीरों के त्याग और संघर्ष की याद दिलाते हैं, विश्वशांति का पाठ पढ़ाते हैं और आजादी के संग्राम में अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वाले सेनानियों के बलिदान का मान रखते हुए देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं।

हर घर तिरंगा महाअभियान को धार देने के लिए एवं अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल करने हेतु फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल अम्बाला सिटी के निदेशक डॉ. सुनील सादिक़ ने आज अम्बाला शहर के सड़को पर चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की छात्रों, डॉक्टर्स, पेरा मेडिकल स्टाफ, एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों के साथ तिरंगे हाथों में ले कर फेरी निकाली l फेरी को फ्लैग ऑफ श्री शैलेन्द्र खन्ना जी ने सभी को उत्साहित करते हुए किया l

जगह जगह सड़क किनारे खड़े लोगों को तिरंगे की शान एवं घर पर लगाने के लिए उत्साहित करते मिशन अस्पताल की टीम ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम इत्यादि नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया l डॉ सुनील सादिक़ ने अपने सम्बोधन में कहा की ये एक गौरवमयी क्षण हैं जब हम अपने तिरंगे को अपने घर के ऊपर लगाते हैं, इस तरह के अभियान से लोगों से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होता है l डॉ सुनील सादिक़ ने बताया की हरयाणा के ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की दूरगामी सोच की वजह से ही आज सभी मिलजुल कर एक साथ इस महा अभियान को सफल बनाने हेतु एकजुट हैं l कोरोना महामारी ने जिस प्रकार सभी को बुरी तरह प्रभावित किया था उसे याद करके लोगों में सिरहन आ जाती है लेकिन श्री अनिल विज ने अपने कुशल नेतृत्व से सब चीज़ें वापिस सुचारू कर दिन जो की सराहनीय कार्य है l

पूरी फेरी में मुख्य रूप से डॉ. अखिल सोनी, श्री बरखा राम, श्री मनदीप, श्री चंदरपाल, श्री विकास कुमार, श्री सुभाष, गौरव गुगलानी, सिस्टर शेल्वीना, श्रीमती वर्जीनिया, श्रीमती सुखबिंदर कौर, श्रीमती डॉली जॉनसन, परवीन कुमारी, श्री अमित लॉरेंस, श्री राजकुमार है, कुमारी मेनका, नीलम, शालू इत्यादि ने भाग लिया l

धन्यवाद